Movie prime

वेतन न मिलने से फीकी पड़ी इलेक्ट्रिक बस चालकों की होली, बैठे हड़ताल पर, बस संचालन ठप  

Ad

 
।।
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसीभदैनी मिरर। मिर्जामुराद ई-चार्ज स्टेशन पर शनिवार सुबह इलेक्ट्रिक बस चालकों ने वेतन न मिलने के कारण हड़ताल शुरू कर दी, जिससे बसों का संचालन ठप हो गया।  
 वेतन न मिलने से फीकी पड़ी होली 
चालकों ने बताया कि उनका एक महीने से वेतन रुका हुआ है, जिससे प्रमुख पर्व होली का उत्साह फीका पड़ गया। वेतन के इंतजार में त्योहार भी बिना उल्लास बीत गया, जिससे वे बेहद निराश हैं।  
 प्रबंधन की अपील बेअसर  
हड़ताल पर गए बस चालकों ने बताया कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा। बस संचालन करने वाली ग्रीन सेल कंपनी के प्रबंधन से जुड़े संजीत कुमार ने चालकों को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे।  
Ad
हड़ताल जारी
समाचार लिखे जाने तक हड़ताल जारी थी, जिससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल में अभिलाष जायसवाल, राकेश, राममूरत यादव, विनोद, पंकज सिंह, सर्वेश, संतोष पाल और धनंजय बिंद सहित कई चालक शामिल रहे।
BNS
Navneeta
Ad

Ad