Eid-ul-Fitr : ईदगाह-मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई नमाज, एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद



वाराणसी: ईद-उल-फितर का उल्लास हर ओर देखने को मिल रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक इस अवसर पर नमाज अदा की गई। ईदगाह में सुबह से ही रोजेदार और नमाजी बड़ी संख्या में एकत्रित हो चुके हैं। नमाजियों ने मुल्क की तरक्की, अमन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी।

सैकड़ों मस्जिदों में विशेष नमाज का आयोजन
बनारस में 450 से अधिक मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 6:30 बजे से 10 बजे तक ईद की नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में हजारों नमाजी खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा करेंगे और देश में शांति एवं खुशहाली की कामना करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और जोन, सर्किल व थाना स्तर पर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, एडिशनल सीपी (क्राइम) राजेश कुमार सिंह ने आदमपुर थाना क्षेत्र के लाट सरैया का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।


