
सीर गोवर्धनपुर में नगर निगम की लापरवाही से जनता बेहाल, घरों तक घुसा गंदा पानी




वाराणसी, भदैनी मिरर। सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में नगर निगम की घोर लापरवाही ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। बारिश के मौसम में जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण दलित बस्तियों में गंदा पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है। नालियों का पानी सड़कों से होते हुए अब रसोई और शयनकक्षों तक पहुंच चुका है, जिससे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।


स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि बीती रात एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया। वहीं कई अन्य लोग बुखार, त्वचा संक्रमण और अन्य बीमारियों से ग्रसित होकर घरों में ही इलाज करवा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे अधिक चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय निवासी सूरज, मनोज, मुन्नीलाल, सितारा देवी और सुनीता सहित कई लोगों ने बताया कि गलियों में करंट उतर रहा है और बिजली के खंभे जानलेवा साबित हो सकते हैं। फिसलनभरी सड़कों और चारों ओर गंदगी के कारण किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है।


जनता ने नगर निगम और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पूछा है कि आखिर कब तक उन्हें इस बदतर हालत में जीने को मजबूर किया जाएगा।
जनता की मांग:
-
तत्काल जल निकासी की समुचित व्यवस्था
-
प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
-
चिकित्सा शिविर की स्थापना
-
करंट युक्त बिजली खंभों की तुरंत मरम्मत
स्थानीय लोग जल्द ही आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया।

