बनारस में हुक्का बार की आड़ में नशे का खेल : कार्रवाई के बावजूद बेखौफ संचालन, नशे के दलदल में फंसती जा रही है युवा पीढ़ी




वाराणसी। धर्म व सांस्कृतिक नगरी कही जाने वाली काशी में आधुनिक नशे का अड्डा बनते जा रहे हैं हुक्का बार (Hookah Bar)...शहर के कई इलाकों में खुलेआम हुक्का बार संचालित हो रहे हैं, जहां युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद इन पर कोई खास असर नहीं दिख रहा।

कागजों पर कार्रवाई, ज़मीनी हकीकत कुछ और
पुलिस द्वारा हुक्का बार पर समय-समय पर छापेमारी और जुर्माने की कार्रवाई जरूर होती है, लेकिन कुछ ही दिनों में ये फिर से धड़ल्ले से शुरू हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन बारों को कहीं न कहीं पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जब दबाव बढ़ता है, तो थोड़ी बहुत दिखावटी कार्रवाई कर दी जाती है।

गुपचुप चल रहा नशे का धंधा
शहर के प्रमुख इलाकों जैसे महमूरगंज, मलदहिया, लंका, रथयात्रा, शिवपुर, सारनाथ और चित्तईपुर में कई ऊंची इमारतों के अंदर ये बार संचालित हैं। महमूरगंज में तो सड़क किनारे एक ऊंची बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर ऐसा नज़ारा दिखता है जो बनारस की संस्कृति पर सवाल खड़ा करता है। यहां हुक्का खुलेआम नहीं परोसा जाता, बल्कि छिपाकर रखा जाता है और मांगने पर ग्राहकों को मनपसंद फ्लेवर दे दिया जाता है।

सख्त इंट्री सिस्टम, पर नशा बेलगाम
इन बारों में जाने के लिए 'कपल' होना जरूरी होता है और एंट्री से पहले पहचान पत्र मांगा जाता है। यह सतर्कता सुरक्षा के नाम पर नहीं, बल्कि लोगों की जानकारी जुटाने के लिए की जाती है। यहां अक्सर मस्कुलर बॉडीगार्ड्स तैनात रहते हैं, जिससे कोई भी युवक-युवती बिना अनुमति अंदर न जा सके। नशे के इस खेल में गांजा, शराब और अन्य मादक पदार्थों की खपत भी आम बात हो चली है।
कानून के डर से बेफिक्र संचालक
हालांकि कानून के अनुसार हुक्का बार संचालित करना प्रतिबंधित है और पकड़े जाने पर एक लाख रुपये जुर्माना और तीन साल की सजा का प्रावधान है। इसके बावजूद न तो संचालकों को डर है और न ही युवाओं की भागीदारी में कोई कमी दिखती है। कुछ जगहों पर तो विवाद और हिंसा की घटनाएं भी हो चुकी हैं। शिवपुर क्षेत्र में गोली चलने का मामला भी सामने आ चुका है।
बोले पुलिस उपायुक्त
जब इस मसले पर अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, श्रवणन टी. से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस हुक्का बार पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर कार्रवाई होती रहती है। एक विशेष टीम बनाकर जांच की जा रही है ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं अवैध हुक्का बार संचालित होते दिखें तो उसकी जानकारी पुलिस को दें, जिससे सख्त कार्रवाई की जा सके।

