Movie prime
Ad

वाराणसी में शराब के नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, आधा दर्जन लोगों को रौंदने के बाद भीड़ ने की धुनाई

 रवींद्रपुरी इलाके में बेकाबू कार ने राहगीरों और दुकान को मारी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने कार में की तोड़फोड़, पुलिस ने आगजनी से रोका

Ad

 
Drunk car driver wreaks havoc in Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

अस्सी घाट पर शराब पार्टी करने के बाद निकले युवक पहुंचे पुलिस हिरासत में

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी इलाके में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित वेन्यू कार ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गाड़ी रविंद्रपुरी पुलिया के पास एक दुकान से जा टकराई। गनीमत रही कि उस समय दुकान पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Ad
Ad
Ad

कार में चालक सहित चार युवक सवार थे। टक्कर लगने के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी और कार में तोड़फोड़ की। भीड़ गाड़ी को आग लगाने की तैयारी में थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया।


अस्सी घाट पर की थी शराब पार्टी

Ad

पुलिस जांच में सामने आया कि सभी युवक अस्सी घाट स्थित एक होटल में 20 से 25 लोगों के साथ शराब पार्टी कर रहे थे। पार्टी खत्म होने के बाद कार सवार युवक नगवा से ट्रॉमा सेंटर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रॉमा सेंटर के पास कार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी। इसके बाद युवक गाड़ी घुमाकर लंका होते हुए रवींद्रपुरी की ओर भागने लगे।
नशे में होने और तेज रफ्तार के कारण कार चालक ने रास्ते में आधा दर्जन राहगीरों को भी टक्कर मार दी। पीछा कर रही भीड़ ने रविंद्रपुरी इलाके में घेराबंदी की तो कार पुल से नीचे उतरते समय एक मोटर गैराज के सामने जाकर टकरा गई।

Ad


पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान प्रिंस वर्मा (निवासी सामनेघाट, उम्र 18 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके साथ अविनाश राय (निवासी पिरो, बिहार, उम्र 18 वर्ष), अंशु सिंह (निवासी सामनेघाट), अंकुश सिंह (उम्र 16 वर्ष) और कृष यादव (निवासी संकट मोचन, उम्र 16 वर्ष) मौजूद थे।

भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि कार सवार सभी युवकों को हिरासत में लिया गया है और घायलों की पहचान कर उनका इलाज कराया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB