
शिवपुर सीएचसी में लगाया गया सहजन का पौधा, CMO ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से की यह खास अपील




वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले में पर्यावरण संरक्षण और पोषण सुधार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने सहजन (मोरिंगा) को “चमत्कारी आरोग्य वृक्ष” बताते हुए इसे वृक्षारोपण अभियान में प्राथमिकता देने का आह्वान किया है।


डॉ. चौधरी ने बताया कि सहजन एक बहुपयोगी औषधीय पौधा है, जिसकी पत्तियां, फलियां और बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इसमें विटामिन A, C, कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन और आयरन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, दर्द निवारक तत्व और अमीनो एसिड्स इसे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी बनाते हैं।


उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के तहत अब प्रत्येक सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र), पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) और उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर दो-दो सहजन के वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि देश के लगभग 32% बच्चे कुपोषण (अंडरवेट) का शिकार हैं और बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। ऐसे में सहजन इनके लिए एक प्राकृतिक औषधि का काम कर सकता है।

शिवपुर सीएचसी पर हुआ वृक्षारोपण
इसी क्रम में वाराणसी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में पार्षद बलिराम कन्नौजिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पियूष राय और अधीक्षक डॉ. संतोष यादव की मौजूदगी में सहजन के पौधे लगाए गए। मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोयल ने भी यहां सहजन का पौधा लगाकर लोगों को प्रेरित किया।
इस मौके पर डॉ. संतोष यादव ने प्लास्टिक प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा है। यह न केवल भूमि और जल स्रोतों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि जलीय जीवों के लिए भी जानलेवा साबित होता है। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने की अपील की।
पौधरोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज दूबे सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

