बीएचयू के डा. सत्यप्रकाश गृहमंत्रालय के राजभाषा विभाग के सदस्य नामित
                                                काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हिन्दी विभाग में सहायक आचार्य है डा. सत्यप्रकाश पाल
                                                        
                                                     May 10, 2025, 17:18 IST
                                                    
                                                
                                            
                                                
                                                
                                                    WhatsApp
                                                        Group
                                                
                                                
                                                     Join Now
                                                
                                            
                                            
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी और अन्य ने दी बधाई
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हिन्दी विभाग में सहायक आचार्य के रूप में अपनी सेवा दे रहे डॉ. सत्य प्रकाश पाल को गृह मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के लिए राजभाषा विभाग द्वारा सदस्य नामित किया गया है। यह हिंदी विभाग और समूचे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।



इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी और केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान की कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा व गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डॉ. सत्य प्रकाश पाल को पूर्व में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय आचार्य रामचंद्र शुक्ल आलोचना पुरस्कार और उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का शब्द शिल्पी सम्मान प्राप्त है।



