Movie prime
Ad

BHU ट्रामा सेंटर में डाक्टर से दुर्व्यवहार प्रकरण : रेजिडेंट डाक्टरों ने IMS डायरेक्टर ऑफिस का किया घेराव

बाहों में काली पट्टी बांधकर पहुंचे रेजिडेंट डाक्टर, जताया विरोध

Ad

 
bhu
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
ट्रामा सेंटर के प्रभारी सौरभ सिंह को हटाने की मांग

वाराणसी भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित ट्रामा सेंटर में पिछले दिनों डॉक्टर एस. पी. मिश्रा के साथ दुर्व्यवहार को लेकर गुरूवार को आईएमएस डायरेक्टर ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में रेजीडेंट डॉक्टरों में बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। आफिस के घेराव के दौरान रेजिडेंट डाक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के प्रभारी सौरभ सिंह को हटाने की मांग की। 

Ad

रेजीडेंट डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी विभाग के डॉक्टर एसपी मिश्रा के साथ बाउंसर द्वारा किया गया दुर्व्यवहार किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं है। परिसर में बाउंसरों द्वारा आएदिन कभी मरीजों तो कभी तीमारदारों और डाक्टरों से दुर्व्यवहार किया जाता है। इन बाउंसरों के दुर्व्यवहार से हम सभी रेजीडेंट डॉक्टर काफी दुखी है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहाकि सर्जरी विभाग के डॉक्टर एसपी मिश्रा के साथ बाउंसरों ने हाथापाई और धक्का मुक्की की। इसके साथ ही उन्होंने कहाकि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषी बाउंसर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। इस दौरान डॉ. सौरभ सिंह को उनके पद से हटाया जाय। जब तक जांच चल रही हो तब तक ट्रामा सेंटर का कार्यभार आईएमएस डायरेक्टर को दिया जाय।

Ad
Ad
Ad

Ad