
DM ने मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक कावड़ मार्गों का किया निरीक्षण, जरूरी स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराने का निर्देश




वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास में काशी आने वाले कावड़ियों और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन, जलाभिषेक व निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने मोडेला तिराहा से मोहनसराय तक के कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मोहनसराय से मोडेला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन कावड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुविधा को देखते हुए पूरे मार्ग पर मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाएगी, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।


भास्कर पोखरे पर अधिकतम भीड़
निरीक्षण के दौरान अधिकारी दल ने भास्कर पोखरे का भी जायजा लिया। वहां मंदिर के महंत द्वारा बताया गया कि 80% से अधिक कावड़िये यहीं स्नान और भोजन करते हैं। जिलाधिकारी ने इस स्थान की साफ-सफाई, खराब लाइटों की मरम्मत, और पोखरे के चारों ओर बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए।

पार्किंग व्यवस्था का भी लिया जायजा
कावड़ यात्रा के दौरान वाहनों की पार्किंग एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने भास्कर पोखरे के पास स्थित मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जगतपुर इंटर कॉलेज को वैकल्पिक पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं। खासतौर पर पीडब्ल्यूडी को बैरिकेडिंग और सड़क व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी काशी प्रमोद कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह सहित अन्य अधिकारी और पुलिस टीम मौजूद रही।

