एक्शन में डीएम : कार्यालयों की व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश, साफ-सफाई को लेकर जताई नाराजगी
रिकॉर्ड रूम से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था का लिया जायजा




वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने न्यायिक और राजस्व विभाग के रिकॉर्ड कीपर रूम, संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूलेख और अभिलेखागार समेत कई महत्वपूर्ण अनुभागों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनता दर्शन में जनसुनवाई
निरीक्षण से पहले जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन की प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यालयों में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यालयों में पुराने दस्तावेजों की बदहाल स्थिति, साफ-सफाई में कमी और रजिस्टर संधारण में गड़बड़ियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने राजस्व अभिलेखागार में खतौनी की नकल समय से जारी न करने और रजिस्टर में सीरियल संख्या के अनुसार आवेदन दर्ज न होने की शिकायतों पर एसीएम-द्वितीय और संबंधित पटल सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि —
- वर्षवार फाइलों का वर्गीकरण कर उन्हें उचित ढंग से व्यवस्थित किया जाए।
- सभी कक्षों की नियमित रूप से सफाई कराई जाए।
- पुरानी पत्रावलियों के वस्ते बदले जाएं और उन्हें संरक्षित करने हेतु उचित उपाय किए जाएं।
"जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। कार्यसंस्कृति में सुधार और पारदर्शिता के लिए सभी विभागों को उत्तरदायी बनाया जाएगा।" - सत्येन्द्र कुमार, जिलाधिकारी
शौचालय की गंदगी पर जताई नाराजगी, तत्काल सफाई का निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर और जिला प्रोबेशन कार्यालय के शौचालयों में गंदगी देखकर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने डीडी प्रोबेशन को कार्यालय परिसर सहित शौचालय की सफाई सुनिश्चित कराने और अगली निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने के निर्देश दिए। वहीं, नाजिर को तत्काल सफाई कराने और खराब टोटियों की मरम्मत कराने के आदेश दिए।
समयपालन और कार्य संस्कृति पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और पटल सहायकों को निर्देशित किया कि वे समय से कार्यालय में उपस्थित होकर लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकारों से संवाद स्थापित किया
निरीक्षण उपरांत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने राइफल क्लब में पत्रकारों से संवाद कर शहर की प्रमुख समस्याओं पर उनके सुझाव सुने। संवाद के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन जनता और मीडिया से प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से विचार कर उनका समुचित समाधान सुनिश्चित करेगा।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए:
- शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
- दुकानों के सामने कूड़ा जमा न हो, इसके लिए दुकानदारों को जागरूक किया जाए।
- गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन व पर्यटकों के लिए ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया
निरीक्षण में शामिल अधिकारीगण
निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, विपिन कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

