DM ने की एमओयू क्रियान्वयन व उद्योग बंधु समिति की बैठक, दिया अवैध ईंट भट्टों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश




वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में एमओयू क्रियान्वयन संबंधी जिला स्तरीय समिति और जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग और यूपीसीडा को नियमानुसार एवं समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

अवैध ईंट भट्टों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश
तहसीलवार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अवैध रूप से संचालित ईंट भट्टों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बंदी आदेश के बावजूद संचालित ईंट भट्टों पर **आरसी जारी कर पेनाल्टी लगाने को कहा। साथ ही, संबंधित उप जिलाधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त को समन्वय बनाकर आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण
उपायुक्त उद्योग ने बैठक में बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर पांच प्रकरण समय सीमा के बाद भी लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
चांदपुर औद्योगिक आस्थान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

औद्योगिक आस्थान चांदपुर में अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व, पुलिस, उद्योग विभाग और औद्योगिक संगठनों के साथ संयुक्त कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा, चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंसरी को मंडुआडीह से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी दिए।
बुनकरों को विद्युत विभाग से सहयोग जारी रखने का आश्वासन
बैठक में बुनकर संघ के प्रतिनिधियों ने बैठक के बाद अब तक हुई बिजली कनेक्शन नामांतरण और स्थायी विद्युत विच्छेदन की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने विद्युत विभाग से भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक में शामिल अधिकारी और उद्यमी
इस बैठक में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, विभिन्न उप जिलाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, नगर आयुक्त, निवेशक, उद्योग विभाग के अधिकारी, औद्योगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी, उद्यमी मित्र और जोनल कंसल्टेंट सहित कई अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

