Movie prime
Ad

काशी चाट भंडार के संचालक को डीएम ने चेताया, खाने के पैकेट पार्सल करें, अनावश्यक भीड़ लगाई तो कार्रवाई होगी

Ad

 
काशी चाट भंडार के संचालक को डीएम ने चेताया, खाने के पैकेट पार्सल करें, अनावश्यक भीड़ लगाई तो कार्रवाई होगी
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान काशी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. पूरा शहर जाम से कराह रहा है. शाम होते ही गिरजाघर से गोदौलिया, मैदागिन से गोदौलिया मार्ग पैक हो जा रहा है. डीएम एस राजलिंगम ने बुधवार शाम काशी चाट भंडार के संचालक को चेतावनी दी. बोले खाने के पैकेट पार्सल करवाएं, अनावश्यक भीड़ लगी तो अब कार्रवाई होगी.

Ad
Ad

बता दें, एक सप्ताह पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने भी दुकान के सामने भीड़ देखकर चेतावनी दी थी. बाबजूद इसके दुकानदार सड़कों पर भीड़ खड़ा कर रहा है.इसके बाद डीएम और एडिशनल पुलिस कमिश्नर गोदौलिया चौराहे पर पहुंचे. नगर आयुक्त को गोदौलिया चौराहे पर बड़ा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया.

Ad
Ad
काशी चाट भंडार के संचालक को डीएम ने चेताया, खाने के पैकेट पार्सल करें, अनावश्यक भीड़ लगाई तो कार्रवाई होगी
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB