महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन अलर्ट, बोले डीएम- भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी




वाराणसी: महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। जिलाधिकारी एस. राज लिंगम ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नागा साधुओं के अलावा देशभर से लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे।

विशेष इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर प्रशासन, पुलिस विभाग और नागा साधुओं के प्रतिनिधियों के साथ कई चरणों की बैठकें हो चुकी हैं। गर्भगृह के चारों दरवाजों से दर्शन की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई है, ताकि भक्तों को आसानी से दर्शन का अवसर मिल सके।

श्रद्धालुओं के आवागमन की भी तैयारी पूरी
महाशिवरात्रि के साथ-साथ महाकुंभ को देखते हुए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की संभावना है। ऐसे में उनके सुगम दर्शन और आवागमन को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया है, जिससे भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रशासन का दावा है कि इस बार महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन का अनुभव पहले से ज्यादा सुगम और व्यवस्थित होगा।



