

जिलाधिकारी ने की 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश


जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
DM ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न हो और इसे पूरी गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि उपलब्ध हो चुकी है, उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। साथ ही, सभी निर्माण कार्यों की प्रगति सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए।



बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग की सड़क चौड़ीकरण व निर्माण परियोजनाओं, जलनिगम (शहरी व ग्रामीण) की विभिन्न योजनाओं, ट्रांसपोर्ट नगर, रोपवे प्रोजेक्ट, हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट, चंद्रावती घाट, थ्री-डी अर्बन डिजिटल मैप, गंजारी स्टेडियम समेत कई परियोजनाओं की समीक्षा की।


ट्रांस-वरुणा क्षेत्र में जलापूर्ति कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए DM ने संबंधित एई को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को संबंधित विभागों को समय पर हैंडओवर किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


