काशी पहुंचे धनुष और कृति सेनन: कहा-महादेव की नगरी में आकर धन्य हुए, बनारस से गहरा नाता
दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा आरती में शामिल हुए धनुष, कृति सेनन और डायरेक्टर आनंद एल राय। नई फिल्म के प्रमोशन के दौरान कलाकारों ने काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा और बनारसियों के प्यार को बताया खास।

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे साउथ सुपरस्टार धनुष, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्वप्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में हिस्सा लिया। गंगा सेवा निधि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलाकारों का अंगवस्त्रम, प्रसाद और मोमेंटो देकर स्वागत किया।



महादेव की नगरी में आकर धनुष बोले-“यहां आकर महादेव को समर्पित हो गया”
आरती के बाद मीडिया से बातचीत में अभिनेता धनुष ने कहा कि काशी आना उनके लिए हमेशा सौभाग्य की बात रही है।
उन्होंने कहा-“यहां आकर जैसे महादेव को समर्पित हो गया हूं। बनारस में एक अलग आध्यात्मिक ऊर्जा है। पहले भी शूटिंग के लिए यहां आया था, लेकिन इस बार लगा कि शहर और भी सुंदर और जीवंत हो गया है।”

धनुष ने कहा कि बनारस की गलियां, लोग और यहां का अपनापन उन्हें हमेशा वापस खींच लाता है। “यहां जो भी हो रहा है, सब महादेव की कृपा से ही संभव है,” उन्होंने कहा।
कृति सेनन बोलीं-“9 साल बाद बनारस आई, यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा अब भी वैसी ही”
एक्ट्रेस कृति सेनन** ने बताया कि शूटिंग के दौरान काशी न आ पाने का उन्हें मलाल था।
उन्होंने कहा-“9 साल पहले 2016 में एक ऐड शूट के लिए बनारस आई थी। तब भी गलियों की खूबसूरती और लोगों का प्यार बहुत खास लगा था। आज भी यहां वही आत्मीयता है।” कृति ने कहा कि काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा मन को शांति देती है और बनारस से उनका गहरा जुड़ाव है।

डायरेक्टर आनंद एल राय बोले-“काशी मेरा दूसरा घर सा है, आगे भी फिल्में यहां शूट होंगी”
फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने कहा कि बनारस उनकी फिल्मों के लिए हमेशा एक खास जगह रहा है।
उन्होंने कहा-“यह शहर अनोखा है। यहां मुझे एक परिवार जैसा अपनापन मिलता है। काशीवासियों ने हमेशा प्यार दिया, आगे भी फिल्में यहां शूट होंगी।”
उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गंगा आरती में शामिल हुए तीनों कलाकार
आरती के दौरान घाट पर मौजूद लोगों ने जब बॉलीवुड और साउथ के इन सितारों को देखा तो उत्साह बढ़ गया। फैंस ने मोबाइल कैमरों में तस्वीरें और वीडियो कैद किए। पूजा के दौरान कलाकारों ने मां गंगा से फिल्म की सफलता की प्रार्थना की।
लोकल एंगल - काशी से जुड़ाव ने बढ़ाई हलचल
धनुष और कृति के बयान से साफ है कि बनारस उनके दिल के बेहद करीब है। फिल्म प्रमोशन के इस सफर ने घाटों, गलियों और काशी की संस्कृति में नई रौनक भर दी।
देखें तस्वीरें -










