पीएम के वाराणसी आगमन की तैयारियां परखने पहुंचे DGP-UP, अफसरों को दी सख्त हिदायत- सुरक्षा में न हो कोई चूक...




वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार वाराणसी पहुंचे। इस दौरान कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई, जिसमें सभी विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध और पूर्ण होनी चाहिए। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी को देखते हुए सभास्थल के हर कम्पार्टमेंट में पीने के पानी और मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने को कहा।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी सुरक्षा को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी सतर्कता और पूर्ण तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, “हर स्तर पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में कोई चूक न हो।
स्वच्छता और व्यवस्थाओं की भी हुई समीक्षा

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर साफ-सफाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट, बैरिकेडिंग, मेडिकल इमरजेंसी, मोबाइल टॉयलेट्स, और सेफ हाउस जैसी तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे शहर में एक सप्ताह का विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा प्रबंध और यातायात व्यवस्था की जानकारी दी।
मंदिरों में दर्शन और पुलिस कैंटीन का उद्घाटन
समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात दोनों अधिकारी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आवासीय परिसर का निरीक्षण किया।
पुलिस लाइन परिसर में ही महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित कैंटीन 'काशी प्रेरणा कैफे' का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने महिला समूह की सदस्यों से संवाद भी किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
50 फैंटम दस्तों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुख्य सचिव और डीजीपी ने सुरक्षा की दृष्टि से गठित 50 फैंटम दस्तों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये टीमें प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत बनाएंगी।
इस उच्चस्तरीय बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

