Movie prime
Ad

स्वर्णमयी अन्नपूर्णा मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब: 12 घंटे पहले लगी कतार, अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा
 

वाराणसी में मां अन्नपूर्णा के पांच दिवसीय दर्शन को लेकर भक्तों में उत्साह, कैमूर, आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ से पहुंचे श्रद्धालु

Ad

 
varanasi police
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। मां अन्नपूर्णा मंदिर में शुक्रवार को स्वर्णमयी अन्नपूर्णा देवी के दर्शन को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दर्शन से 12 घंटे पहले ही भक्तों की कतारें लग गईं। दूर-दराज से आए श्रद्धालु बांसफाटक पर लगाई गई बैरिकेडिंग के पास पंक्ति में बैठकर मां के दरबार में पहुंचने का इंतजार करते रहे।

Ad
Ad
Ad

पांच दिवसीय विशेष दर्शन को लेकर मंदिर प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि भीड़ के बीच कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

 सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा


शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा स्वयं मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूरे परिसर और आसपास के मार्गों का निरीक्षण किया। सभी सुरक्षा पॉइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों की स्थिति जानी और यह सुनिश्चित किया कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हों।

Ad

निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल भी मौजूद रहे। पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग, पानी और मेडिकल सहायता की भी व्यवस्था की है।

श्रद्धालुओं की आस्था और अनुभव


कतार में सबसे आगे बैठी आजमगढ़ की पुष्पा देवी ने बताया कि वह 20 वर्षों से लगातार दर्शन को आती हैं। उन्होंने कहा, “पूर्व महंत रामेश्वर पुरी महाराज के हाथों से खजाना पाने के बाद मेरे परिवार में सब कुछ ठीक हो गया।”

Ad

कानपुर के अभय पिछले 10 वर्षों से लगातार आ रहे हैं। वहीं कैमूर (बिहार) से आए प्रमोद ने बताया कि वह 12वीं बार मां के दर्शन को पहुंचे हैं।

जौनपुर की निर्मला देवी और लखनऊ की कंचन देवी 25 वर्षों से बिना नागा मां अन्नपूर्णा के दरबार में हाजिरी लगा रही हैं। कंचन देवी ने कहा, “मां के दरबार का चमत्कार हमारे परिवार का हर सदस्य देख चुका है।”


 प्रशासन सतर्क, श्रद्धालु भावविभोर

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस और मंदिर प्रबंधन सतर्क हैं। मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। बांसफाटक से लेकर मंदिर तक साफ-सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है।

मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिए पांच दिन तक लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB