विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकादशी से पहले खेली गई मसान की होली, नरमुंड की माला पहने शिवभक्तों ने उड़ाया भस्म




वाराणसी, भदैनी मिरर। रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ धाम में माता गौरा की पालकी उठने से पहले ही हरिश्चंद्र घाट पर कुछ वर्षों से शुरु हुई मसान की होली खेली गई. काशी मोक्षदायिनी समिति द्वारा मसान की होली का जुलूस किनाराम स्थल से निकाला गया, जो हरिश्चंद्र घाट पहुंचा. पूरे रास्ते डीजे पर श्रद्धालु झूमते- नाचते अबीर-गुलाल उड़ाते रहे. हरिश्चंद्र घाट पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भस्म की होली खेली. इस दौरान देश- विदेश का भेद मिट गया. विदेशी मेहमान भी इसमें शामिल हो गए.

शिव को समर्पित है यह होली
डोमराजा परिवार के विक्रम चौधरी गोरे ने बताया कि इस होली में सभी लोग शामिल होते है. सुख-समृद्धि की कामना और शिवजी का आशीर्वाद लेते है. इस दिन साधु-संत और शिव जी के भक्त चिता के भस्म से होली खेलते हैं। माना जाता है कि चिता की राख से होली खेलने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

ड्रोन किया गया जब्त
मसान की होली को कवर करने के लिए हरिश्चंद घाट पर पहले से जुटे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसरों ने आधा दर्जन से ऊपर ड्रोन को आकाश में उड़ा दिया. यह सूचना मिलते ही मौके पर अस्सी चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय दल-बल के साथ पहुंचे और ड्रोन को जब्त किया. इस दौरान उन्होंने आयोजकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.


