Movie prime

विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकादशी से पहले खेली गई मसान की होली, नरमुंड की माला पहने शिवभक्तों ने उड़ाया भस्म

मणिकर्णिका घाट पर 11 मार्च को होगी मसाने की होली 
Ad

Ad
 
news 10 featcher.jpeg
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ धाम में माता गौरा की पालकी उठने से पहले ही हरिश्चंद्र घाट पर कुछ वर्षों से शुरु हुई मसान की होली खेली गई. काशी मोक्षदायिनी समिति द्वारा मसान की होली का जुलूस किनाराम स्थल से निकाला गया, जो हरिश्चंद्र घाट पहुंचा. पूरे रास्ते डीजे पर श्रद्धालु झूमते- नाचते अबीर-गुलाल उड़ाते रहे. हरिश्चंद्र घाट पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भस्म की होली खेली. इस दौरान देश- विदेश का भेद मिट गया. विदेशी मेहमान भी इसमें शामिल हो गए.

Ad

news 10 aaaaa

Bahal Cloth

शिव को समर्पित है यह होली

 डोमराजा परिवार के विक्रम चौधरी गोरे ने बताया कि इस होली में सभी लोग शामिल होते है. सुख-समृद्धि की कामना और शिवजी का आशीर्वाद लेते है.  इस दिन साधु-संत और शिव जी के भक्त चिता के भस्म से होली खेलते हैं। माना जाता है कि चिता की राख से होली खेलने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Ad

news 10 c

ANUJ YADAV holi

ड्रोन किया गया जब्त 

मसान की होली को कवर करने के लिए हरिश्चंद घाट पर पहले से जुटे सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसरों ने आधा दर्जन से ऊपर ड्रोन को आकाश में उड़ा दिया. यह सूचना मिलते ही मौके पर अस्सी चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय दल-बल के साथ पहुंचे और ड्रोन को जब्त किया. इस दौरान उन्होंने आयोजकों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

Ad

news 10 b

BNS

 

news 10 aNavneeta

 

Ad

Ad