Movie prime
Ad

छावनी में तब्दील दालमंडी के भवनों का ध्वस्तीकरण जारी, ढहाये जाने हैं 186 भवन और दुकानें

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 5 जनवरी के बाद कार्य में आई तेजी

Ad

 
Dalmandi
WhatsApp Group Join Now

Ad

सड़क चौड़ीकरण की जद में हैं 186 भवन और दुकानें, मची हुई है खलबली

वाराणसी, भदैनी मिरर। चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी गली के चौड़ीकरण के काम में तेजी आ गई है। शनिवार को आठवें मकान के ध्वस्तीकरण का कार्य जारी रहा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनार्थियों और आम लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत कुल 186 मकान और दुकानों को ढहाया जाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पिछले दिनों वाराणसी में हुई समीक्षा बैठक में परियोजना के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था। लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पांच जनवरी तक लोगांं को भवनों की रजिस्ट्ी कराने और अतिक्रमण हटाने की मियाद तय की थी। इसके बाद से अब इस अभियान ने जोर पकड़ लिया है।

Ad
Ad
Ad

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के बीच बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। एक तरह से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। खुफिया विभाग भी सक्रिय है। सुरक्षा कारणों से ध्वस्तीकरण वाले मकानों की ओर जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। हालांकि परियोजना शुरू होने की भनक लगते ही क्षेत्र के बाशिंदों में खलबली मची हुई है। परियोजना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने विरोध भी किया लेकिन शासन और प्रशासन परियोजना को मूर्त रूप देने पर अड़ा हुआ है। 

Ad

नवंबर 2025 में छह मकानों को ध्वस्त किया गया था। अब जनवरी से कार्रवाई में तेजी आ गई है। मौके पर चार थानों की फोर्स के साथ एसीपी दशाश्वमेध और अन्य अधिकारी मौके पर तैनात रहे। आपको बता दें कि दालमंडी पूर्वांचल का बड़ा बाजार है। अतिक्रमण के कारण इस क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। हालांकि इस गली के चौड़ीकरण की मांग काफी पहले से की जाती रही, लेकिन विभिन्न सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति के कारण इस दिशा में ठोस प्रयास नही किया। आपको बता दें कि पिछली बार प्रधानमंत्री ने 51वें काशी दौरे के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास किया था। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 215.88 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। परियोजना के तहत कुल 186 भवनों और दुकानों के स्वामियों को लगभग 191 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। परियोजना के तहत नई सड़क से चौक थाने तक 650 मीटर की दालमंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाना है। इसमें 30 फुट की मुख्य सड़क और दोनों ओर 15-15 फुट चौड़ी पटरियां होंगी। बिजली, सीवर और पानी की लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी। तारों का जंजाल हटाया जायेगा। भवनों के चिन्हिकरण का कार्य किया जा चुका है। मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। 

Ad
Ad