फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से वाराणसी के मेयर के नाम पर पैसों की मांग, फेसबुक पर दी जानकारी, की सर्तक रहने की अपील


Dec 18, 2024, 14:36 IST
WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी जिले के मेयर अशोक कुमार तिवारी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर धोखाधड़ी के जरिए पैसों की मांग की जा रही है। इस मामले की जानकारी खुद मेयर ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर साझा की।
मेयर ने दी सतर्क रहने की अपील
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "प्रिय मित्रों, मेरी इंस्टाग्राम आईडी mayorashoktiwari के नाम से कुछ लोग फर्जी अकाउंट बनाकर पैसा मांग रहे हैं। आप सभी से अनुरोध है कि कोई भी भुगतान न करें और न ही अपना Gpay या PhonePe नंबर साझा करें।

लोगों से सतर्क रहने की अपील
उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील की है ताकि कोई भी इस धोखाधड़ी का शिकार न बने। मेयर ने साइबर क्राइम से संबंधित इस घटना की जानकारी प्रशासन को देने और कार्रवाई करने की बात कही है।

