Movie prime

Varanasi: मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में DCP गोमती ने किया पैदल गश्त, जलाई जाएगी 794 होलिका

Ad

Ad
 
nnn
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस होली को लेकर अलर्ट मोड़ पर है. बाजारों अपने संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है. छोटी-छोटी घटनाओं को मॉनिटरिंग करने का निर्देश पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिया है. गुरुवार को होलिका दहन से पहले मिर्जामुराद क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गोमती प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) वरुणा आकाश पटेल ने फोर्स के साथ पैदल गश्त किया. डीसीपी ने बताया कि गोमती जोन में  794 होलिका जलाई जाएगी.

Ad

ANUJ YADAV holi

 

हुड़दंगबाज मिलेंगे हवालात में

डीसीपी गोमती जोन ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का जोन की फोर्स को निर्देश दिया है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस मौजूद होकर होलिका दहन करवाएगी. उन्होंने बताया कि हुड़दंगबाजों से निपटने के लिए फोर्स को ब्रीफ कर दिया गया है. यदि कही भी विवाद होता है तो होली हवालात में ही बीतेगी. आमजन से डीसीपी ने अपील की है कि कोई भी अफवाह फैलाता है तो इसकी पुलिस को सूचना दें, जोन कार्यालय से निरंतर सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग की जा रही है.

Ad

..

ब्लैक में शराब बेचने वालों पर नजर

डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि पुलिस ब्लैक में होली के दिन शराब बेचने वालों पर नजर रखे हुए है. यदि कोई भी ब्लैक में शराब का क्रय-विक्रय करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. इनके साथ ही डीसीपी ने यह अपील की है.

* विवादित स्थलों, बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर एवं लाइनों के नीचे या नजदीक होलिका दहन न करें।

Ad

* होली पर्व पर शुद्ध और शालीन शब्दों का प्रयोग करें, अश्लील एवं फूहड़ शब्दों का प्रयोग न करें।

* महिलाओं का सम्मान करें।

* किसी व्यक्ति विशेष, वर्ग विशेष या सम्प्रदाय विशेष पर आपत्तिजनक टीका टिप्पणी न करें।

* होली के दिन जनपद में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शराब के क्रय-विक्रय पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Bahal Cloth

BNS

Navneeta

Ad

Ad