
उपकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में डांडिया नाइट्स का भव्य आयोजन, गरबा और रंगारंग कार्यक्रमों से सजी शाम
नवरात्र में डांडिया नाइट्स समारोह का आयोजन, खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित



वाराणसी। शारदीय नवरात्र के अवसर पर उपकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, सुंदरपुर में डांडिया नाइट्स समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरे कैंपस में उत्साह और उमंग का माहौल रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत उपकार फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. एस जे पटेल और डायरेक्टर डॉ. ममता पटेल ने दीप प्रज्वलित कर की। मां दुर्गा के नवशक्ति स्वरूपों की पूजा-अर्चना के साथ ही गरबा और डांडिया नृत्य की प्रस्तुति हुई।



नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गरबा डांस से समा बांध दिया। संगीत और ताल पर झूमते कदमों ने वातावरण को उल्लास और भक्ति से सराबोर कर दिया।
डांडिया नाइट्स के दौरान विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के अध्यापकगण और छात्रों की सक्रिय भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच देते हैं बल्कि सामूहिकता और परंपराओं से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं।

