Movie prime
Ad

दालमंडी चौड़ीकरण: 186 भवनों के अधिग्रहण पर 199 करोड़ का मुआवजा तय, शासनादेश जारी

22 जुलाई को योगी कैबिनेट से मिली थी मंजूरी, 215.88 करोड़ की लागत से बनेगी 17 मीटर चौड़ी सड़क

Ad

 
dalmandi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ धाम से जुड़ने वाले पांचवें वैकल्पिक मार्ग के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नई सड़क-दालमंडी सड़क चौड़ीकरण परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। गुरुवार को 215.88 करोड़ रुपये की संशोधित लागत पर शासनादेश जारी कर दिया गया है।
इस परियोजना के तहत करीब 186 भवनों का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके लिए 199 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा तय किए गए हैं। बाकी राशि से सड़क निर्माण और उससे जुड़ी अधोसंरचना पर खर्च किया जाएगा। प्रशासन के अनुसार, अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए अधिसूचना अगले हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है। 
Ad
Ad
क्या है परियोजना का उद्देश्य?
काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन को सरल और सुगम बनाने के लिए यह परियोजना पीडब्ल्यूडी (PWD) द्वारा प्रस्तावित की गई थी।
650 मीटर लंबी और 17 मीटर चौड़ी इस सड़क के निर्माण से लहुराबीर से चौक और गिरिजाघर तक एक नया चौड़ा मार्ग मिलेगा, जो पुराने मार्गों पर दबाव को कम करेगा और जाम से राहत दिलाएगा।
Ad
Ad
पांचवा वैकल्पिक मार्ग तैयार होगा
अब तक दर्शनार्थियों के लिए गोदौलिया, लंका, रथयात्रा, मैदागिन और अस्सी होते हुए चार मुख्य मार्ग उपलब्ध हैं। नई सड़क-दालमंडी चौड़ीकरण से पांचवां विकल्प खुलेगा, जो लहुराबीर, नई सड़क, दालमंडी होते चौक तक ले जाएगा। यह मार्ग चौड़ा और अधिक सुविधाजनक होगा।
Ad
डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा “दालमंडी मार्ग का शासनादेश जारी हो गया है। परियोजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उसकी संपत्ति का उचित मुआवजा दिया जाएगा। लगभग 199 करोड़ रुपये की स्वीकृति केवल मुआवजे के लिए प्राप्त हो चुकी है।”
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB