Movie prime
Ad

दालमंडी चौड़ीकरण: सर्किल रेट का दोगुना मिलेगा मुआवजा, एडीएम सिटी बोले-किसी के साथ नहीं होगी जोर-जबरदस्ती 

सर्किट हाउस में एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव ने कहा—दालमंडी के लोगों की हर शंका दूर की जाएगी, चौक थाने में पीडब्ल्यूडी का कैंप कार्यालय खुला।

Ad

 
Press conference ADM City
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को सर्किट हाउस में हुई प्रेसवार्ता में एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि प्रभावित लोगों को सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चौड़ीकरण के तहत 187 भवन चिह्नित किए गए हैं। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों से बातचीत के लिए तैयार है और किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की जाएगी।
एडीएम ने कहा कि मौजूदा सड़क के बीच से दोनों ओर 8.7 मीटर तक चौड़ीकरण किया जाएगा। जिन लोगों के मन में शंकाएं हैं, वे चौक थाने स्थित पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं। उन्होंने बताया, “अब तक कोई व्यक्ति कागजात लेकर कार्यालय नहीं आया है। जिसके पास भी कोई दस्तावेज - नगर निगम का पीला कार्ड, बिजली बिल या खतौनी है, वह लेकर आए। मुआवजे की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी जाएगी।”
Ad
Ad
Ad
उन्होंने कहा कि जहां किरायेदार और मकान मालिक दोनों हैं, वहां आपसी समन्वय से रास्ता निकाला जाएगा। नजूल भूमि से जुड़े सवाल पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि “दालमंडी क्षेत्र में कोई नजूल की जमीन नहीं है, इस पर किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए।”
चौक थाने में खुला पीडब्ल्यूडी का कैंप कार्यालय
Ad
सोमवार दोपहर चौक थाने में पीडब्ल्यूडी का कैंप कार्यालय खोला गया। हालांकि शाम तक किसी प्रभावित व्यक्ति ने दस्तावेज जमा नहीं किए। सुबह कुछ लोग कार्यालय का पता पूछकर लौट गए।
एक दिन पहले प्रशासन ने दालमंडी के 187 भवनों पर नोटिस चस्पा किया था, जिसके बाद क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई। दुकानदारों ने कहा कि वे पहले यह जानना चाहते हैं कि सड़क कितनी चौड़ी होगी और मुआवजा कितना मिलेगा, उसके बाद ही कागजात देंगे।
Ad
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह ने बताया कि “कैंप कार्यालय फिलहाल खुला रहेगा। जब तक प्रशासन से अंतिम दिशानिर्देश नहीं मिलते, लोग अपने कागजात लाकर जमा कर सकते हैं।”
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB