Movie prime

दालमंडी की सड़क बनेगी मॉडल रोड, शिफ्ट किए जाएंगे बिजली के पोल

मई के अंत तक कार्य शुरू होने की संभावना

Ad

 
dalmandi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। दालमंडी क्षेत्र की संकरी और भीड़भाड़ वाली सड़कों को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। सड़क विस्तार परियोजना के अंतर्गत यहां लगे बिजली के खंभे स्थानांतरित किए जाएंगे और बिजली के तारों का उलझा हुआ जाल खत्म किया जाएगा। साथ ही सीवर और पेयजल लाइनों के साथ विद्युत केबिलों को भी जमीन के नीचे बिछाने की योजना है।

220 करोड़ की योजना तैया

इस व्यापक परियोजना के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने करीब 220 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। कार्य को गति देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जल निकासी के लिए बदलेगा ढांचा

वर्तमान में नगर निगम 200 साल पुराने ड्रेनेज सिस्टम पर निर्भर है, जो समय के साथ अपर्याप्त साबित हो रहा है। जलभराव की लगातार हो रही समस्याओं से निपटने के लिए अब नई ब्रांच लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है, जिसका सर्वे भी पूरा हो चुका है। इसके साथ ही शाही नाले को वैकल्पिक सीवर मार्ग के रूप में उपयोग में लाने की योजना भी बनाई गई है।

Ad

life line hospital

195 करोड़ का मुआवजा

परियोजना के तहत लगभग 195 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में वितरित किए जाएंगे, जबकि शेष राशि सड़क चौड़ीकरण और अन्य कार्यों में खर्च की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार 17 मीटर चौड़ी सड़क को ‘मॉडल रोड’ के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर डक्ट बनाए जाएंगे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की खुदाई की आवश्यकता न पड़े। मार्गदर्शक संकेतक भी लगाए जाएंगे जिससे यातायात और दिशा-निर्देशन में सहूलियत हो।



 

Ad
Ad
Ad

Ad