Movie prime
Ad

दालमंडी : बिना नक्शेवाले 12 भवनस्वामियों को नोटिस, 3 दिन में खाली करने का अल्टीमेटम, लटकी कुर्की की तलवार

नगर निगम ने भी कसा शिकंजा, 151 मकान स्वामियों को 1 करोड़ 78 लाख के बकाये टैक्स की भेजी गई नोटिस 

Ad

 
Dalmandi
WhatsApp Group Join Now

Ad

करीब 215 करोड़ का है दालमंडी सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट, 650 मीटर लंबी और 60 फीट चौड़ी होगी  

वाराणसी, भदैनी मिरर। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले 12 मकानों को नक्शा पास न होने के कारण विकास प्राधिकरण ने भवन स्वामियों को नोटिस भेजी है। इसके साथ ही उन्हें मकान खाली करने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है। विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण पर मुआवजा नहीं दिया जाता है। वहां बिना नक्शे के बने 12 भवनों के स्वामियों को नोटिस भेजी गई है। भवन स्वामियों से कहा गया है कि यदि तीन दिन के अंदर मकान खाली नही किये तो प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।

Ad
Ad
Ad

Dalmandi

गौरतलब है कि पूर्वांचल के थोक बाजार दालमंडी के सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई के तहत भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। इसको लेकर क्षेत्र में हलचल है। इसबीच एक दिन पहले नगर निगम ने 151 मकानों के स्वामियों को 1 करोड़ 78 लाख का टैक्स बकाये की नोटिस भेजी है। . लोक निर्माण विभाग की तरफ से 187 भवनों को चिन्हित किया गया है। इसी बीच अब वाराणसी नगर निगम भी दालमंडी के टैक्स बकायदारों पर शिकंजा कस दिया है। इन भवनों पर मकान सीवर और पानी टैक्स बकाया है। वाराणसी नगर निगम का कहना है कि बड़े बकायदारों को डिमांड ऑफ नोटिस जारी करने की यह एक प्रक्रिया है। अगर टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता है तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। 

Ad

आपको बता दें कि श्री काशी विश्वनाथ धाम तक सुगम रास्ता बनाने के लिए दालमंडी क्षेत्र में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। भारी फोर्स और अधिकारियों की मौजूदगी में पुरानी दुकानों को तोड़ा जा रहा है। आगे बुलडोजर की कार्रवाई होगी। अब उसके जाने का रास्ता बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि सड़क चौड़ीकरण का बजट पास हो चुका है। पिछले दिनों सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए थे। दालमंडी में 650 मीटर लंबी सड़क तैयार की जाएगी। अभी जिन लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, उनके ही भवन ध्वस्त किये जा रहे हैं।  मुआवजा भवन स्वामियों को और उन किरायदारों को जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के बाद प्लॉट लेकर कंस्ट्रक्शन कराया है, उन्हें दिया जा रहा है। गौरतलब है कि दालमंडी सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट लगभग 215 करोड़ का है। यह सड़क 650 मीटर लंबी और 60 फीट चौड़ी होगी। इसमें 30 फीट सड़क और 15 फीट के दोनों तरफ फुटपाथ बनेंगे। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बाबा विश्वनाथ दरबार तक श्रद्धालुओं के जाने के लिए अलग रास्ता तैयार करना है। 
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB