दालमंडी विवाद: व्यापारियों और मकान मालिकों से मिले सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, बोले- शासन-प्रशासन कर रहा है मनमानी
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने व्यापारियों की समस्याएं सुनकर एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन, सपा नेता सुरेंद्र पटेल ने कहा, “वाराणसी में हो रही है लोकतंत्र की हत्या ।”

रिपोर्ट- वीरेंद्र पटेल
वाराणसी। दालमंडी के व्यापारियों, मकान मालिकों और किरायेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह से मिला। इस दौरान व्यापारियों ने अपने सामने आ रही समस्याओं और प्रशासनिक दबाव की जानकारी सांसद को दी।
बैठक में सपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पटेल, सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी, संजीव सिंह, और एडीएम सिटी वाराणसी आलोक वर्मा मौजूद रहे। व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा।
एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि व्यापारियों का पत्रक संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा और उनकी भावनाओं की कद्र की जाएगी।




सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने क्या कहा
सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि “दालमंडी गली के व्यापारियों, मकान मालिकों और किरायेदारों से मुलाकात हुई। उन्होंने अपनी पीड़ा और मांगें रखीं। उनकी मांगे जायज हैं। शासन-प्रशासन में बैठे लोग जोर-जबरदस्ती और भू-माफियाओं जैसी हरकतें कर रहे हैं। सवाल उठता है कि आप किस कानून के तहत भूमि अधिग्रहण कर रहे हैं। अगर 2013 के अधिनियम के तहत कर रहे हैं तो उसका पालन कीजिए, लेकिन अब तक आप ऐसा नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी हर अन्याय के खिलाफ खड़ी है। 13 नवंबर को मैं दिल्ली जाकर गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से इस पूरे मामले को अवगत कराऊंगा।”


पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल का बयान
सपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पटेल ने कहा कि, “वाराणसी में जो चौड़ीकरण चल रहा है, वह विकास नहीं बल्कि विनाश है। सपा सरकार में भी चौड़ीकरण हुआ था, लेकिन लोगों की सहमति और कानून के तहत। भाजपा सरकार जबरदस्ती और धमकी देकर जनता को उजाड़ रही है।”

उन्होंने कहा, “दालमंडी गरीबों और मध्य वर्ग की मंडी है, जहां पूर्वांचल, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग व्यापार करते हैं। भाजपा सरकार गरीबों की रोजी-रोटी पर हमला कर रही है। विकास की आड़ में जनता को उजाड़ना लोकतंत्र की हत्या है।”


