Movie prime
Ad

कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति के लिए खेल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट 

बीएचयू के रूईया मैदान में मैंच का मंत्री ने किया उद्घाटन

Ad

 
cricate
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, चकिया सहित आठ टीमें ले रही हैं भाग

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित आई.एम.एस क्रीडा परिसर (रुईया ग्राउंड) में कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच खेला जा रहा है। यहां भारत-तिब्बत समन्वय संघ और महिला वाराणसी क्रिकेट एशोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 

Ad
Ad

टूर्नामेंट के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि नागेंद्र वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केदार नाथ सिंह पूर्व एम एल सी (स्नातक), डॉक्टर अशोक सिंह, डॉक्टर सुनीता चंद्रा कुलसचिव (केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान), आई. एम. एस (काशी हिंदू विश्ववि‌द्यालय) के प्रोफेसर रामेश्वर नाथ चौरसिया समेत विशिष्ट लोग, खिलाड़ी एवं छात्र रहे। इस नाक आउट टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया। क्लोजिंग सेरेमनी दिनांक 25 मई रविवार को होगी।

Ad
Ad

cricate

वाराणसी महिला क्रिकेट की सचिव वंदना झा ने बताया कि यह मैच वाराणसी इग्नाइटर और राइजिंग क्लब के बीच में खेला जा रहा है। आज उद्घाटन सत्र के बाद पहला मैच में वाराणसी इग्नाइटर ने 172 रन बनाया। यहां रुइया खेल मैदान पर 25-25 ओवर का मैच खेला जा रहा है। इसमें 8 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, चकिया सहित अन्य जनपदों से टीमें आई हुई है। विजेता टीम को 20000 और उपविजेता टीम को 10000 का इनाम दिया जाएगा। राष्ट्रीय संयोजक भारती क्रिकेट समन्वय क्रीड़ा परिषद राजीव कुमार झा ने बताया कि हमारे परिषद ने कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है।

Ad

उसी क्रम में एक प्रभार बना है, जिसका नाम कैलाश मानसरोवर मुक्ति प्रभार है। वह हमसे जुड़े और खेल के माध्यम से हम जन जागरण पैदा कर सकें। ताकि कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान पूरे देश में चल सके। इस मंच के जरिए समाज सेवा का भी उद्देश्य है। समाज में बहुत बच्चे हैं जो गरीब और पिछड़े क्षेत्र से हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह खेल नहीं पाते। ऐसे लोगों की भी मदद करना है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से आयोजन अध्यक्ष विवेक सोनी, शशांक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हिमांशु राज पांडेय, शिवचरण अग्रवाल, मनीष केशरी, मिलन केशरी पूजा पांडेय, जेपी सोनकर आदि रहे।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB