
जीडी से कथित छेड़छाड़ मामले में कोर्ट ने सारनाथ थाने से तलब की आख्या
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी उठाया था सवाल




पुलिस के आला अफसरों को पत्र भेजकर की थी जांच की मांग
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाने के आरोपित को कथित तौर पर सारनाथ पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे छोड़ने, जीडी में छेड़छाड़ करने का मामला अब अदालत पहुंच गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता दीपक कुमार सिंह की ओर से अधिवक्ताओं ने न्यायालय को सम्पूर्ण मामले की जानकारी देते हुए न्याय की मांग की है। दो दिन पहले कोर्ट ने सारनाथ पुलिस ने मामले से सम्बंधित आख्या सारनाथ पुलिस से तलब की है।


गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बाबा संजय कुमार सिंह नामक आरोपित को सारनाथ थाने में पकड़े जाने और जीडी से छेड़छाड़ कर थाने से ही छोड़ दिये जाने की शिकायत की थी। उन्होंने वीडियो जारी किया और जीडी की प्रति प्रदेश और वाराणसी के आला पुलिस अधिकारियों को भेजी थी। उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अब शिकायतकर्ता दीपक सिंह की ओर से अधिवक्ता चेग्वेवारा रघुवंशी समेत अन्य वकीलों की ओर से इस मामले को कोर्ट में संज्ञान में लाया गया है।


बड़ागांव थाना क्षेत्र के लच्छीरामपुर अनेई निवासी दीपक कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने न्यायालय के आदेश पर चार सितम्बर 2024 को शिवपुर थाना वाराणसी में बाबा संजय कुमार सिंह व अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। शिवपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। शिवपुर पुलिस ने विवेचना को सारनाथ थाना स्थानांतरित कर दिया। उनका आरोप है कि आरोपित को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। उन्होंने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।


