वाराणसी में कफ सिरप मामले में ED की छापेमारी, शुभम जायसवाल का वीडियो हुआ वायरल
शुभम जायसवाल पर केंद्रित ED की रेड, केस में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को, सुपरसुपर स्टॉकिस्ट के जरिए कफ सिरप की तस्करी का खुलासा
वाराणसी। कफ सिरप मामले में वाराणसी में Enforcement Directorate (ED) ने शुक्रवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान सरगना शुभम जायसवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में शुभम जायसवाल को लॉबी में टहलते और फोन पर बात करते देखा जा सकता है। कुछ दावों के मुताबिक वीडियो दुबई स्थित होटल से रिकॉर्ड किया गया है।



🚨 वाराणसी से बड़ी खबर!
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) December 13, 2025
ED ने कफ सिरप तस्करी मामले में की छापेमारी, और शुभम जायसवाल का वीडियो हुआ वायरल 😲
वीडियो में वह दुबई के होटल लॉबी में टहलते और फोन पर बात करते दिख रहे हैं।#EDRaid #ShubhamJaiswal #VaranasiNews #BreakingNews #ViralVideo pic.twitter.com/5dmJpruHP0
जांच के दौरान ED ने कहा कि एजेंसी छापेमारी की पल-पल की जानकारी रख रही है और शुभम जायसवाल समेत अन्य अभियुक्तों पर फोकस कर रही है। हालांकि, प्रमुख सरगना प्रशांत उपाध्याय को एजेंसियां फिलहाल नजरअंदाज कर रही हैं।
छापेमारी और गिरफ्तारियां
शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुभम जायसवाल को बड़ी राहत देते हुए 15 दिसंबर तक गिरफ्तारी पर रोक का आदेश दिया था। इस मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को तय है।
जांच में सामने आया कि 25 हजार रुपये का इनामी शुभम जायसवाल विशाल और विभोर राणा के लिए काम करता था। यूपी एसटीएफ ने लखनऊ आलमबाग के पास से सहारनपुर के अभियुक्त अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि सिरप का व्यापार शुभम जायसवाल के नेटवर्क के जरिए किया जाता था।

तीनों मिलकर कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी करते थे। माल वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, और आगरा से फर्जी ई-वे बिल बनाकर बंगाल समेत कई राज्यों में भेजा जाता था।
शुभम का नया नेटवर्क और सुपर स्टॉकिस्ट
शुभम ने अपने पिता भोला जायसवाल के नाम पर रांची में एबॉट कंपनी का सुपर स्टॉकिस्ट हासिल कर लिया और विशाल-विभोर राणा से किनारा कर लिया। इसके बाद लाइसेंस और दस्तावेज की आड़ में कफ सिरप की सप्लाई को कानूनी शिपमेंट के रूप में दिखाया जाने लगा।

सुपर स्टॉकिस्ट बनने के बाद शुभम की सप्लाई चेन पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गई। सहारनपुर में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि सिरप की कई खेप रांची से सीधे यूपी और हरियाणा रूट पर भेजी गई।
ED की जांच जारी
जांच एजेंसियां अब शुभम जायसवाल और उसके परिचितों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। यह मामला पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के नेटवर्क को उजागर करने वाला बताया जा रहा है।
