Movie prime
Ad

लंका थाने में सिपाहियों ने सिपाही को पीटा, तीनों सस्पेंड

Ad

 
Police Constebal
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने में दो सिपाहियों द्वारा एक सिपाही को पीटने का मामला गुरुवार की सुबह प्रकाश में आया। जैसे ही यह मीडिया के संज्ञान में आया प्रारंभिक जांच बैठा दी गईं। घटना के संबंध में सिपाही ने थाने में पीटने वाले दोनों सिपाहियों के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया। फिलहाल तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, थाना लंका पर तैनात कास्टेबल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार की रात करीब 9:40 बजे के लगभग उन्हें हेड कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह ने फोन करके थाने के पिछे बुलाया। जैसे मनोज वहां पहुंचे पहले से घात लगाकर बैठे सिपाही दुर्गेश सरोज और भानू प्रताप सिंह ने गाली- गलौझ देने लगे।
Ad
Ad
Ad
सिपाही मनोज का आरोप है कि जब इसका उन्होंने विरोध किया तो दोनो सिपाहियों ने मारने तथा पीटने लगे। जान से मारने कि कोशिश की। मनोज ने तहरीर में बताया कि वह किसी तरह भागकर कुछ दूरी पर रखे इनका दारू, वियर के साथ फोटोज कुछ सकेण्ड का बनाया। जिसके बाद दोनों ने बुरी तरह पीटा।  
Ad
Ad
फिलहाल मनोज सिंह की तहरीर पर थाना लंका पर बीएनएस की धारा 115 (2), 351 (2) और 352 में केस दर्ज कर ली गई है। तीनों को सस्पेंड कर विभागीय जांच भी बैठाई गई है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB