
कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर बवाल, काशी में भी हुआ जमकर विरोध
सामाजिक संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा, महिलाओं और बच्चियों पर कथित अभद्र व असंवैधानिक टिप्पणिय पर कार्रवाई की मांग


वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रख्यात कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा पिछले दिनों महिलाओं-बच्चियों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान का मामला शांत नहीं हो रहा है। काशी में उनके विवादित बयान से आहत महिलाओं ने मंगलवार को जमकर विरोध किया। सोशल मीडिया और राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर महिलाओं और बच्चियों के चरित्र पर अभद्र, असंवैधानिक और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में वाराणसी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा गया है।



शंकर सेना संगठन का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य बार-बार ऐसे वक्तव्य देते हैं जिनसे नारी समाज की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। खासकर उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि “स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियाँ शादी से पहले ही कई लड़कों के साथ शारीरिक संबंध बना लेती हैं और 25 वर्ष की उम्र तक यह संख्या और बढ़ जाती है।”
इन बयानों से महिलाओं और बच्चियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच और संदेह का वातावरण पैदा हो गया है। परिजनों का कहना है कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य परिवार की आपसी आस्था और विश्वास को तोड़ते हैं और मातृत्व मूल्यों को गहरी क्षति पहुँचाते हैं।

इस मामले में जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मांग की गई है कि कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियों पर रोक लगे। ट्रेड फैसेलिटी सेंटर के सामने पहुंची महिलाओं को वहीं पुलिस ने रोककर उनसे ज्ञापन लिया। विश्वास दिलाया कि उनका ज्ञापन उचित स्थान पर पहुंचा दिया जायेगा। इस दैरान महिलाओं ने अनिरुद्धचार्य के खिलाफ लगे स्लोगन की तख्तियां भी अपने हाथ में ली थी।


