काशी विद्यापीठ में छात्र और स्थानीय हुए फिर आमने- सामने, होली मिलन समारोह के बीच हुआ विवाद




1) छात्रों ने लगाया बाहरी लोगों पर पत्थरबाजी करने का आरोप
2) पुलिस चौकी के बहार छात्रों ने दिया धरना
3) कैंपस में बाहरी के प्रवेश पर रोक की मांग
4) पुलिस बोली- दो स्थानीय लोगों को आई मामूली चोट
वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होली मिलन समारोह जश्न में छात्र और स्थानीय लोगों में विवाद हो गया. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने छात्रों पर पत्थरबाजी कर दी. घटना के बाद जश्न जंग में तब्दील हो गई. सूचना पर एसीपी चेतगंज के साथ सिगरा की फोर्स पहुंची.

जानकारी के अनुसार होली मिलन समारोह में छात्र - छात्राएं नृत्य कर रहे थे. इसी बीच बाहरी लोग कैंपस में घुस आए. आरोप है कि बाहरी लोग छात्राओं से बत्तमीजी करने लगे. इस पर छात्रों ने विरोध किया तो बाहरी लोग पत्थरबाजी करने लगे. जिसके बाद छात्र और बाहरी लोग आमने-सामने आ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को सामान्य करवाया. जिसके बाद छात्र पुलिस चौकी विद्यापीठ के समाने धरने पर बैठकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग करने लगे.

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह के बीच छात्रों और बाहरी लोगों के बीच विवाद हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को सामान्य किया. इस विवाद में स्थानीय दो लोगों को मामूली चोट आई है. केस दर्जकर जांच शुरु कर दी गई है.

छात्रों ने लिया था परमिशन
काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर के. के. सिंह ने बताया कि छात्रों ने होली समारोह मनाने के लिए परमिशन लिया हुआ था. इसी दौरान कार्यक्रम में कुछ बाहरी लोग आकर डांस करने लगे. बाहरी छात्र इसी बीच छात्राओं से बत्तमीजी करने लगे, जिसका विरोध करने पर वह भाग गए. इसके कुछ ही देर बाद अवांछनीय तत्व आकर पत्थरबाजी करने लगे. जिसके बाद बवाल बढ़ गया. इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है.

