Movie prime
Ad

अधिवक्ता हितों की बेहतरी के लिए कचहरी में होगा ठोस प्रयास-प्रेम प्रकाश सिंह गौतम

सेंट्रल बार के नव निर्वाचित अध्यक्ष से "भदैनी मिरर" की बातचीत

Ad

 
central bar
WhatsApp Group Join Now

Ad

कचहरी को टिनशेड और जलजमाव मुक्त करने का होगा प्रयास 

परिसर का माहौल बनाया जाएगा सौहार्दपूर्ण, पुलिस, प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों से होगी वार्ता

वाराणसी, भदैनी मिरर। सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया है। उन्होंन कहाकि परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की जगह की समस्या है। भीषण गर्मी में 40 से 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी में उन्हें तपते टिनशेड के नीचे बैठना पड़ता है। उनका प्रयास होगा कि कचहरी को टिनशेड मुक्त कराया जाय और अधिवक्ताओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था हो सके।

Ad
Ad
Ad

 

prem prakash singh

नये अध्यक्ष का कहना है कि चिलचिता गर्मी और बारिश के दिनों में पानी जमा होने की समस्या से अधिवक्ता और वादकारी दोनों परेशान होते हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र अधिवक्ता समाज को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके साथ ही पेयजल सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को भी दुरूस्त कराया जाएगा। हालांकि कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की समस्या, टिनशेड की गर्मी और बारिश की समस्या दशकों पुरानी है। हर चुनाव में नव निर्वाचित पदाधिकारियों के लिए यह समस्या चुनौती बड़ी होती है। पिछले पदाधिकारियों ने इस दिशा में प्रयास किये और कुछ हद तक समस्याएं सुलझीं। लेकिन समय के साथ यह समस्या यथावत हो जाती है। लेकिन सेंट्रल बार अध्यक्ष ने टिनशेड मुक्त कचहरी के लिए ठोस प्रयास करने का आश्वासन दिया है। 

Ad

prem prakash singh

पिछले दिनों अधिवक्ता बनाम पुलिस संघर्ष की स्थिति पर प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने कहाकि ऐसी स्थिति भविष्य में न आये, इसके लिए वह जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के साथ अपनी पूरी टीम को लेकर बैठक करेंगे। न्यायिक व्यवस्था के सवाल पर जिला जज से भी हमारी टीम वार्ता करेगी। उन्होंने कहाकि सेंट्रल बार एसोसिएशन अधिवक्ता समाज की समस्याओं को लेकर गंभीर है। अधिवक्ता समाज ने बड़ी उम्मीद और भरोसे के साथ उन्हें एतिहासिक जीत दी है। उनका प्रयास होगा कि समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें। उन्होंने कहाकि कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी गंभीर मुद्दा है। इस दिशा में ठोस कदम उठाये जाएंगे। अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और सुविधाओं में सुधार उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहाकि कचहरी परिसर का सौहार्दपूर्ण माहौल होना चाहिए। ताकि अधिवक्ता और वादकारियों को अच्छी सुविधा मिले और बेतहर कार्य हो सके।

Ad
Ad