वाराणसी में ठंड और शीतलहर का कहर: कक्षा 8 तक के स्कूल बंदी के आदेश, जानें कब तक बंद रहेंगी क्लासेज
घने कोहरे और गिरते तापमान को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लिया बड़ा फैसला, सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद
वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 5 जनवरी और 6 जनवरी 2026 को बंद रखने का आदेश जारी किया है।



इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी 2026 तक बंद रखने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में अब वाराणसी जिला प्रशासन ने स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय जनपद वाराणसी में संचालित राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) एवं अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

क्यों लिया गया फैसला
पिछले कई दिनों से वाराणसी समेत पूर्वांचल के इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट, सुबह और देर शाम घना कोहरा और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि- “उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।” आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है।
