Movie prime
Ad

कोडीन कफ सिरप तस्करी मामला: तीन थानों की पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत उपाध्याय के घर मारा छापा, अहम दस्तावेज बरामद

मड़ौली स्थित आवास पर दो घंटे चली तलाशी, पेन ड्राइव, सिरप रैपर और फर्जी कागजात मिले; ईडी भी लेनदेन की जांच की तैयारी में
 

Ad

 
prashant upadhyay laddu
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रशांत उपाध्याय के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली स्थित उसके आवास पर की गई।

छापेमारी में कोतवाली, रामनगर और आदमपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही। हालांकि, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो प्रशांत उपाध्याय घर पर मौजूद नहीं मिला।

Ad
Ad
Ad

तलाशी में मिले अहम सबूत

पुलिस ने करीब दो घंटे तक घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस के हाथ कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, तलाशी में-पेन ड्राइव, कोडीन कफ सिरप के रैपर, फर्जी दस्तावेज, दवा कारोबार से जुड़े लेनदेन के रिकॉर्ड बरामद हुए हैं।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ये दस्तावेज कफ सिरप तस्करी के पूरे नेटवर्क और दवा कारोबार में हुए संदिग्ध लेनदेन की ओर इशारा करते हैं।

Ad

तीन फर्मों के लेनदेन की होगी जांच

जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, बरामद दस्तावेजों के आधार पर अब-राधिका इंटरप्राइजेज, राजेंद्र ड्रग एजेंसी और शैली ट्रेडर्स के बीच हुए वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।

Ad

ड्रग विभाग की FIR, पहले संभालता था पूरा नेटवर्क

प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ कोतवाली थाने में ड्रग विभाग की ओर से पहले ही प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।
दवा कारोबारियों के अनुसार, प्रशांत कभी कोडीन सिरप कारोबार का बड़ा चेहरा माना जाता था। राधिका इंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रग एजेंसी का मालिक रहा। शुभम से पहले पूरे अवैध कारोबार की कमांड उसी के हाथों में थी। 
सूत्रों की मानें तो प्रशांत उपाध्याय की ड्रग विभाग में भी गहरी पैठ थी। आरोप है कि- कई बार सिर्फ उसका नाम लेने या फोन कराने से वर्षों तक बिना मौके पर निरीक्षण किए दवा लाइसेंस जारी कर दिए जाते थे। 
अब वही प्रशांत उपाध्याय पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों की रडार पर आ चुका है।

ईडी भी करेगी लेनदेन की जांच

जांच एजेंसियों के मुताबिक, पुलिस के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी तीनों फर्मों के बैंक ट्रांजैक्शन, संपत्ति और निवेश का रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी में है।

संपत्ति जब्तीकरण पर आज सुनवाई

उधर, कफ सिरप तस्करी से अर्जित संपत्तियों के जब्तीकरण मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है।
पुलिस ने अदालत में- आरोपी शुभम के पिता भोला प्रसाद, मां, बहन और पत्नी के नाम दर्ज करीब 38 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों का विस्तृत ब्योरा पेश किया है।

 

Ad