वाराणसी में सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी को दी विदाई, स्वास्थ्य विभाग ने किया सम्मानित
वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के सेवा निवृत्त होने पर आयोजित समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके योगदान को सराहा
वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी के सेवा निवृत्त होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर अधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और विभागीय कर्मचारियों ने उनके दीर्घ, प्रेरणादायी और अनुकरणीय सेवाकाल को याद करते हुए भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया।



डॉ. संदीप चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन, पारदर्शिता और मानवीय संवेदना के साथ वाराणसी में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा दी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के प्रभावी संचालन, टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सशक्त क्रियान्वयन, संक्रामक रोग नियंत्रण, आपातकालीन तैयारियों और स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. चौधरी की सबसे बड़ी उपलब्धि टीमवर्क पर बल देना रही। उन्होंने चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा, एएनएम और प्रशासनिक कर्मियों को साथ लेकर कार्य किया और विभाग में सकारात्मक कार्यसंस्कृति विकसित की। उनके निर्णयों में स्पष्टता, कार्य के प्रति तत्परता और व्यवहार में विनम्रता प्रमुख विशेषताएँ रही।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि डॉ. संदीप चौधरी अपने पीछे एक सुदृढ़, संवेदनशील और उत्तरदायी स्वास्थ्य तंत्र छोड़कर जा रहे हैं, जिसकी नींव आने वाले समय में भी जनपद को लाभ पहुँचाएगी।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, सक्रिय और सुखद सेवानिवृत्त जीवन की कामना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी स्वास्थ्य क्षेत्र और समाज उनके अनुभवों का लाभ उठाते रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. चौधरी के योगदान को अविस्मरणीय बताया और उनका आभार व्यक्त किया।
