
CM Yogi Varanasi Visit : सीएम योगी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, परखी विकास कार्यों की जमीनी हकीकत




वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी (वाराणसी) पहुंचे। हवाई अड्डे पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।


विकास कार्यों की समीक्षा
हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित के कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में करेंगे दर्शन
गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके साथ ही वह सावन के इस पावन माह में कांवड़ यात्रियों और शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे।
सारनाथ संस्थान और संग्रहालय का दौरा संभावित
सीएम योगी सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान भी जा सकते हैं। उनके दौरे से पहले बुधवार को संस्थान के संयुक्त सचिव समर नंदा, सचिव विवेक अग्रवाल, और पुरातत्व विभाग के डीजी यदुवीर सिंह रावत समेत सात सदस्यीय टीम ने सारनाथ संग्रहालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतीक शेर शीर्ष, मूलगंध कुटी विहार, धमेख स्तूप और अशोक स्तंभ सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। टीम ने संस्थान परिसर में स्थित सोवा रिगपा अस्पताल का दौरा कर वहाँ मिलने वाली पारंपरिक चिकित्सा सेवाओं की भी जानकारी ली।

कल इन कार्यक्रम में होंगे शामिल
अपने दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी वसंता कॉलेज में बिरसा मुंडा और जनजातीय समुदायों से संबंधित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे जेल रोड स्थित 'संगीत पथ' का निरीक्षण करेंगे। साथ ही शिवभक्तों के दर्शन हेतु की गई व्यवस्थाओं को भी परखेंगे और किसी एक प्रमुख निर्माणाधीन परियोजना का दौरा कर संबंधित अधिकारियों के साथ पुनः बैठक करेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कहीं कोई चूक न हो। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

