
CM Yogi Varanasi Visit : बरसात के बाद टूटेगी दालमंडी! सीएम योगी ने दिया निर्देश
जिले में निर्वाह विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश




वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर गुरुवार को वाराणसी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, स्वच्छता और विद्युत आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर दिया ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास परियोजनाएं युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण कार्य को बरसात के तत्काल बाद शुरू कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि, सड़क चौड़ीकरण जैसे कार्यों के दौरान धार्मिक स्थलों को हटाने से पहले स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनके पुनर्स्थापन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यदायी संस्थाओं को समय पर काम न करने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


बिजली और निर्माण कार्यों पर खास फोकस
सीएम योगी ने विद्युत विभाग को वाराणसी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी क्षेत्र में अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। साथ ही दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य बरसात के बाद प्राथमिकता से शुरू कराने का निर्देश भी दिया।


