Movie prime
Ad

वाराणसी दौरे पर CM योगी सख्त: अवैध कब्जाधारियों, माफिया और चेन स्नेचरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
 

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
 

Ad

 
CM Yogi
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।

Ad
Ad
Ad

मुख्यमंत्री ने पुलिस, होमगार्ड्स समेत सभी सुरक्षा बलों को अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व संवेदनशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों और आम नागरिकों के प्रति पुलिस का व्यवहार सहयोगात्मक और मित्रवत होना चाहिए, जिससे काशी की वैश्विक छवि और सुदृढ़ हो।

Ad

meeting
अवैध कब्जे, माफिया और चेन स्नेचरों पर सख्ती

सीएम योगी ने थानावार अवैध कब्जा करने वाले माफियाओं, पेशेवर गुंडों और चेन स्नेचरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही हुक्का बार समेत अन्य अनैतिक गतिविधियों पर भी सख्त रुख अपनाने को कहा।

Ad


यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सड़कों पर किसी भी प्रकार का अवैध वाहन खड़ा न हो। मॉल्स के पार्किंग एरिया का उपयोग केवल पार्किंग के लिए सुनिश्चित किया जाए। अनावश्यक जाम से निजात पाने के लिए वेडिंग जोन बनाकर रिक्शा और ठेलों को व्यवस्थित करने तथा अवैध टैक्सी, बस और रिक्शा स्टैंड को चिन्हित पार्किंग स्थलों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।


साइबर अपराध पर नियंत्रण

सीएम योगी ने साइबर थाना और साइबर हेल्पडेस्क को और अधिक सक्रिय करने पर जोर दिया, ताकि बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।


माघ मेला व आगामी पर्वों को लेकर तैयारी

आगामी माघ मेला और त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अभी से समुचित तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि सभी विभाग मिलकर काशी की वैश्विक पहचान को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करें।


पुलिस कमिश्नर ने दी प्रस्तुति

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कानून व्यवस्था, गौतस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई, साइबर अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, टी राम, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनील पटेल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसके अलावा मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीआईजी वैभव कृष्णा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
 

Ad