
CM Yogi ने विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का दिया आदेश, बोले– फेक सोशल मीडिया अकाउंट से माहौल बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
शिक्षा, स्वास्थ्य और विद्युत व्यवस्था पर रखें विशेष फोकस- CM Yogi




वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस में जिले की विकास परियोजनाओं,कानून व्यवस्था और जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में चल रही 64 प्रमुख परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्थाएं अतिरिक्त मैनपावर लगाकर काम की गति बढ़ाएं। उन्होंने जनसुनवाई, आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।


सोशल मीडिया पर निगरानी
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर फैल रहे फेक न्यूज और उन्माद भड़काने वाले कंटेंट को गंभीरता से लेते हुए कहा कि फर्जी अकाउंट बनाने वालों और जातीय वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने पर बल दिया। सीएम ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार और नशे की तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाने के निर्देश भी दिए।


वाराणसी को स्वच्छता में बनाना है टॉप फाइव शहर
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि वाराणसी को स्वच्छता रैंकिंग में देश के टॉप फाइव शहरों में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त को नियमित स्वच्छता अभियान चलाने और सभी बाजार, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। हाल ही में आए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में वाराणसी को देशभर में 17वां स्थान और गंगा टाउन श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है, जिसे और बेहतर करने की बात उन्होंने कही।

शिक्षा, स्वास्थ्य और विद्युत व्यवस्था पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को परिषदीय विद्यालयों में 100 प्रतिशत बच्चों के नामांकन की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी स्कूल अध्यापकविहीन न रहे, और सभी विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में अध्यापक तैनात किए जाएं। बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस, जूते-मोजे जैसी आवश्यक सामग्री समय से उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।
पर्यावरण संरक्षण और नदी पुनरोद्धार पर बल
मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण महाअभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि नदी पुनरोद्धार के कार्यों को भी प्राथमिकता पर लिया जाए।
टीबी मुक्त बनाना है वाराणसी
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नवंबर 2025 तक जिले को पूर्ण रूप से टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
15 हजार करोड़ की 64 परियोजनाएं प्रगति पर
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग 15,000 करोड़ रुपये की 64 परियोजनाएं चल रही हैं। कज्जाकपुरा फ्लाईओवर का कार्य सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।

