
CM Yogi ने BHU में बन रहे नेशनल एजिंग सेंटर और क्रिटिकल केयर यूनिट का किया निरीक्षण, दिए कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
ट्रामा सेन्टर में बन रहे न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर सेण्टर का भी किया निरीक्षण




वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में निर्माणाधीन देश के तीसरे नेशनल सेंटर फॉर एजिंग और क्रिटिकल केयर यूनिट का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम योगी ने अधिकारियों और अभियंताओं को निर्देश दिया कि कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।


BHU के आईएमएस परिसर में 147.39 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल एजिंग सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, जो बुजुर्गों के लिए समर्पित होगा। यहां बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे जांच और इलाज की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह देश का तीसरा ऐसा केंद्र होगा, जो एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज के बाद स्थापित किया जा रहा है।


इसी क्रम में सीएम योगी ने ट्रॉमा सेंटर में बन रही 119.47 करोड़ की लागत वाली 150 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया। यह यूनिट अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ICU और 40 बेड के बर्न वार्ड से सुसज्जित होगी।
निरीक्षण से पूर्व मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


