
CM Yogi Adityanath 53rd Birthday : सारंगनाथ मंदिर में युवाओं ने मनाया सीएम योगी का जन्मदिन, हवन-पूजन कर दी दीर्घायु की कामना




वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 53वां जन्मदिन (CM Yogi Adityanath 53rd Birthday) काशी में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सारनाथ स्थित प्रसिद्ध सारंगनाथ मंदिर (Sarangnath Mandir Varanasi) में युवाओं ने विशेष पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम की शुरुआत तालाब की साफ-सफाई से हुई और फिर मुख्यमंत्री की तस्वीर को बाबा सारंगनाथ के चरणों में अर्पित कर मिठाई खिलाई गई व हवन-पूजन के माध्यम से दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की गई।


कार्यक्रम में मौजूद भाजपा युवा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री शिशिर सिंह विक्की ने बताया, "हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर तालाब की सफाई कर, हवन-पूजन और मिठाई वितरण कर उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की है। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, उसी प्रेरणा से हम युवाओं ने भी उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया है।


उन्होंने आगे कहा कि यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि 5 जून को ही अयोध्या में रामलला मंदिर में स्वर्ण शिखर का शिलान्यास हो रहा है और इसी दिन मुख्यमंत्री का जन्मदिन भी है। इस शुभ संयोग को देखते हुए युवाओं ने सारनाथ में विशेष पूजा का आयोजन किया।
इस आयोजन में शिशिर सिंह विक्की, आकाश प्रजापति, रणविजय सिंह, नितिन सिंह, अंकित सिंह, रंजीत कुमार, विशाल पटेल, आकाश शर्मा, ब्रजेश सिंह, शिवांश पांडे, राहुल मिश्रा, मंगू लाल श्रीवास्तव और नीरज गिरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


