
PM मोदी के आगमन की तैयारियां परखने वाराणसी पहुंचे CM योगी, करेंगे समीक्षा
बैठक वाराणसी के साथ आजमगढ़ मंडल के विकास परियोजनाओं की भी लेंगे जानकारी, PM के सभास्थल को भी देखेंगे

Updated: Jul 28, 2025, 16:07 IST

WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। दोपहर बाद तीन बजे सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा तो पार्टी सहित अफसरों ने सीएम का स्वागत किया। सीएम का काफिला वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस पहुंचा।सीएम पीडब्ल्यूडी की विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। पीडब्ल्यूडी की ज्यादातर परियोजनाएं लेटलतीफी की शिकार हैं।


सर्किट हाउस में वाराणसी के साथ ही आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दो अगस्त को प्रस्तावित पीएम के दौरे से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। सोमवार की देर शाम विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वहां से लौटने के बाद सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मंगलवार को पीएम के जनसभा स्थल सेवापुरी बनौली गांव का दौरा करेंगे।



