
वाराणसी में ट्रैक्टर की टक्कर से चौथी कक्षा की छात्रा की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
स्कूल से साइकिल से लौट रही 10 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला | चालक फरार, ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जताया आक्रोश




वाराणसी। वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसोस गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में कक्षा चार की छात्रा साक्षी बिंद (10 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने स्कूल से साइकिल से लौट रही साक्षी को पीछे से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया।


हरसोस निवासी रमाशंकर बिंद की बेटी साक्षी एक निजी विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। रोज की तरह गुरुवार सुबह भी वह साइकिल से स्कूल गई और दोपहर में घर लौट रही थी। उसी दौरान जंसा से राजातालाब की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसकी साइकिल से टकरा गया। टक्कर के बाद साक्षी सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


गांव में फैला आक्रोश
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जंसा-राजातालाब मार्ग पर ट्रैक्टर को खड़ा कर जाम लगा दिया। लोगों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी और ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की। पुलिस के लिए स्थिति को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंची जंसा पुलिस को विरोध झेलना पड़ा। स्थिति को देखते हुए एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने मिजार्मुराद और राजातालाब थाने की फोर्स को बुला लिया। देर तक चले जाम के कारण क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित रहा।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
मृतका साक्षी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके पिता रमाशंकर बिंद डीएलडब्ल्यू रेलवे में कार्यरत हैं। हादसे की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। मां ईसरावती देवी बेसुध हो गई हैं और परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है।

