Movie prime
Ad

वाराणसी में 51 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई सिविल सर्विसेज (प्रारम्भिक) की परीक्षा, 43.64% अभ्यर्थियों ने छोड़ा एग्जाम 

Ad

 
UPSC
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 रविवार को वाराणसी जनपद में सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संचालन के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे।

इस वर्ष कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 23,992 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। कुल मिलाकर 13,524 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जो कि 56.36% उपस्थिति को दर्शाता है।

Ad

परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उदय प्रताप कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से संवाद कर अभ्यर्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और केंद्र पर मौजूद सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

Ad
Ad

life line hospital

परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी, जिनके माध्यम से परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी गई। संपूर्ण जनपद में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुई और कहीं से भी किसी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Ad

जिला प्रशासन एवं परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने सभी अभ्यर्थियों, केंद्र व्यवस्थापकों और संबंधित अधिकारियों का सहयोगपूर्ण रवैया बनाए रखने हेतु आभार प्रकट किया है।

Ad

Ad