देखें तस्वीरें : वाराणसी में Christmas की धूम, चर्चों में उमड़े लोग, जिंगल बैल-कैरोल गीत से गूंजा गिरजाघर


Dec 25, 2024, 22:42 IST


Christmas Celebration In Varanasi : ओ, जिंगल बैल्स, जिंगल बैल्स, जिंगल आल दा वे….इस समय चारों तरफ कानों में यही प्यारी सी धुन बजती हुई सुनाई दे रही है, शहर के सभी चर्च आकर्षक रंग-बिरंगे लाइटों से जगमगा रहें है, लोग अपनी-अपनी विश लेके चर्च में पहुंच रहे है, कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई सैंटा बनकर बच्चों को तोहफे दे रहा, तो कोई गले लगकर मेरी क्रिसमस की बधाई दे रहा। हर कोई अपने अलग-अलग अंदाज में यीशु मसीह के जन्मदिन को सेलिब्रेट करता दिखाई दे रहा है, बड़े-बूढ़े-बच्चे हर किसी में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। चलिए आपको दिखाते है महादेव की नगरी काशी में किस तरह सभी धर्म और सम्प्रदाय के लोग क्रिसमस की मस्ती में डूबे हुए है।

देखें तस्वीरें











