चितईपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 18 गिरफ्तार, ₹1.75 लाख नकद और लग्जरी कार बरामद
कमिश्नरेट वाराणसी के काशी जोन में पुलिस ने करौंदी इलाके में छापेमारी कर 18 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से ताश की गड्डियां, नकदी, मोबाइल और वाहन बरामद।

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर पुलिस ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 18 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने ₹1,64,590 नकद, पांच ताश की गड्डियां, 21 मोबाइल फोन, तीन दोपहिया वाहन और एक ब्रेजा कार बरामद की है।
सूचना मिलते ही की गई छापेमारी



पुलिस को सूचना मिली थी कि करौंदी क्षेत्र के एन-4/4 जे-1ए मकान पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी निहारिका साहू और पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां 18 लोग जुआ खेलते पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज यादव, राजू सिंह, सौरभ सिंह, राजेश मिश्रा, संजय शर्मा, गौरव विश्वकर्मा, संजय पाल, कृष्ण कुमार सेठ, कृष्णा कुमार, निर्भय सिंह, संजय वर्मा, अवधेश कुमार, अमित यादव, शुभम दास, मनोहर सोनकर, शानि कुमार साव, शिवशंकर कुमार और राकेश जायसवाल शामिल हैं।

सभी अभियुक्तों के खिलाफ थाना चितईपुर में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को मौके से ₹1,64,590 नकदी, ताश की गड्डियां,3 दोपहिया वाहन , 1 ब्रेजा कार, 21 मोबाइल फोन, पर्स से अतिरिक्त नकदी ₹10,360 बरामद हुआ है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी निहारिका साहू, उपनिरीक्षक प्रेमलाल सिंह, रवि चौहान, मो. मोईन, अवनीश कुमार, अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल राजय भारतीय, चंद्रपाल और कांस्टेबल सुभाष पटेल, कपिलदेव शामिल रहे।



