Movie prime
Ad

टायर जलाकर फूंक दी मुर्गावाले की गुमटी, ‘तीसरी आंख‘ ने देख लिया, कैमरे में कैद हो गई करतूत

रात के अंधेरे में आग लगाकर भागे थे अवांछनीय तत्व, अब पुलिस कर रही शरारती तत्वों की तलाश

Ad

 
aag cctv
WhatsApp Group Join Now

Ad

मिर्जामुराद बाजार की घटना, हजारों का सामान जलकर राख

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद बाजार में शनिवार की रात शरारती तत्वों ने टायर के सहारे एक गुमटी में आग लगा दी। इस घटना में गुमटी में रखा इलेक्ट्रॉनिक कांटा, करीब 2500 रुपये नकद समेत हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

शरारती तत्वों ने रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया और सोचा कि वह पकड़़े नही जाएंगे। लेकिन तीसरी आंख यानी सीसी कैमरे ने उनकी सारी करतूत देख ली। पुलिस की जांच में आग लगानेवाले व्यक्ति की पहचान हो गई है। अब गांव के लोग भी जान गये कि किसने आग लगाई है। आग की जानकारी लोगों को रविवार की सुबह हुई। सूचना पर गुमटी मालिक भी पहुंचा और उसने थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर दी।

Ad
Ad
Ad

जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर (इस्लामपुर) गांव निवासी मुनव्वर अली मिर्जामुराद बाजार में पिछले कई वर्षों से गुमटी लगाकर मुर्गा बेचने का काम करते हैं। शनिवार की रात वह रोज की तरह गुमटी बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात शरारती तत्वों ने टायर में आग लगाकर गुमटी को आग के हवाले कर दिया। जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान शरारती तत्वों का हरकत सीसी कैमरा में कैद हो गया। पुलिस शरारती तत्वों की तलाश कर रही है। 
 

Ad
Ad