छठ पूजा पर वाराणसी में रूट डायवर्जन लागू: दो दिन गंगा घाटों की ओर नहीं जाएंगे वाहन, जानिए पूरा ट्रैफिक प्लान
27 और 28 अक्टूबर को वाराणसी में छठ पूजा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव, गोदौलिया से राजघाट और नमो घाट तक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

वाराणसी। छठ पूजा को लेकर वाराणसी यातायात पुलिस ने शहर में दो दिन के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से लेकर 28 अक्टूबर सुबह 3 बजे तक गंगा घाटों की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। गोदौलिया-मैदागिन मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जबकि पड़ाव से राजघाट पुल और नमो घाट की ओर भी किसी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।



भारी वाहनों की नो-एंट्री में भी बदलाव किया गया है। अब 27 और 28 अक्टूबर को रात 11 बजे से 2 बजे तक ही भारी वाहनों का प्रवेश मान्य होगा। इसके बाद सुबह तक शहर में किसी भी ट्रक या बस को आने की अनुमति नहीं रहेगी।
मुख्य डायवर्जन प्लान (Traffic Diversion Plan)

- रामापुरा से गोदौलिया मार्ग: किसी भी वाहन को गोदौलिया की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। छठ पूजा से संबंधित वाहनों को मजदा टॉकीज और सनातन धर्म इंटर कॉलेज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- बेनिया तिराहा से रामापुरा चौराहा: वाहनों को बेनिया-पियरी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। छठ पूजा के वाहन बेनिया बाग मैदान में पार्क होंगे।
- मैदागिन से गोदौलिया: इस रूट पर भी सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।
- गोदौलिया से घाटों की ओर: दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद, शीतला घाट व आसपास के घाटों की ओर किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
- सोनारपुरा से गोदौलिया: वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी: वाहनों को रविन्द्रपुरी रोड की ओर भेजा जाएगा।
- अंबेडकर चौराहा से शास्त्री घाट: इस मार्ग पर किसी भी वाहन का प्रवेश व पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा। छठ से संबंधित वाहन कचहरी के पीछे जेपी मेहता रोड पर पार्क करेंगे।
- भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट: वाहनों को रेलवे कॉलोनी मैदान की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- राजघाट पुल तिराहा से खिड़किया घाट: वाहनों को रेलवे मैदान में पार्क किया जाएगा।
- सूजाबाद चौकी से राजघाट: वाहनों को पड़ाव-रामनगर मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
- मुरारी चौक से सामने घाट: बिहार से आने वाली बसें अब स्वामी हरसेवानंद स्कूल के पास मैदान में खड़ी होंगी। छठ पूजा के वाहन विश्वसुंदरी पुल के नीचे मैदान में पार्क होंगे।
- रामनगर से आने वाले वाहन: शास्त्री चौक से पुल के बाएं रास्ते से गंगा घाट की ओर जाएंगे।
बीएलडब्लू और सूर्य सरोवर क्षेत्र:
बीएलडब्लू स्थित सूर्य सरोवर क्षेत्र के आसपास भी किसी प्रकार के वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस क्षेत्र में पूरी तरह पैदल यात्री व्यवस्था लागू रहेगी।
“छठ पूजा के दौरान गंगा घाटों की ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए यह रूट डायवर्जन आवश्यक है। लोगों से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से घाटों के आस-पास वाहन न ले जाएं।”


